Maharajganj

ब्रेकिंग न्यूज़ : बालू के अवैध खनन पर एसडीएम ने मारा छापा, ट्रैक्टर ट्राली सीज... एसडीएम बोले अवैध रेत खनन कारोबारियों पर गैंगेस्टर व गुंडा ऐक्ट में होगी कार्रवाई

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सदर तहसील के रानीपुर मझौआ गाँव में अवैध रेत खनन की सूचना पर शुक्रवार को सदर एसडीएम मो जसीम ने छापेमारी की। मौके से अवैध रेत लदे एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर कोठीभार पुलिस को सुपुर्द कर दिया।छापेमारी से अवैध रेत के कारोबारियों में हड़कम्प मचा रहा। यह छापेमारी सदर एसडीएम, खनन अधिकारी व कोठीभार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। सदर एसडीएम ने बताया कि पिछले कई दिनों से रानीपुर मझौआ गाँव में छोटी गंडक नदी से अवैध रेत खनन की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद शुक्रवार को डीएम के निर्देश के बाद खनन अधिकारी व कोठीभार पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। जहां पर एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध रेत लदा पकड़ा गया। जिसे कोठीभार पुलिस को सुपुर्द कर ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।  आज(शुक्रवार) को दोपहर में छोटी गंडक नदी रानीपुर मझौआ में छापेमारी की गई जहाँ पर बृजेश यादव पुत्र फुलबदन यादव की गाड़ी अवैध रेत खनन कर पकड़ा गया। जिसे अग्रिम कार्रवाई हेतु कोठीभार पुलिस को निर्देशित किया गया। 

गाँव में जितने भी ट्रैक्टर ट्राली हैं उन सभी वाहन स्वामियों को जारी होगा नोटिस 

अवैध रेत खनन के प्रति काफी सख्त हैं। सूचना पर आज रानीपुर मझौआ में छापेमारी की। और एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध रेत लदी को अपने कब्जे में लिया। और गाँव में जिनके वहां ट्रैक्टर ट्राली है उनको नोटिस जारी करने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस गाँव में अवैध रेत खनन के कारोबारी अधिक हैं जिसकी सूचना मिली है। अब जिन लोगों के घर ट्रैक्टर ट्राली है उनके मालिकों को नोटिस जारी किया जाएगा। 

अवैध रेत खनन कारोबारियों पर गैंगेस्टर गुंडा एक्ट में होगी कार्रवाई : सदर एसडीएम 

सदर एसडीएम के सख्ती के चलते अब अवैध रेत खनन कारोबारियों की खैर नही है। छोटी गंडक नदी से जो भी अवैध रेत खनन करते या परिवहन करते पकड़ा गया तो उनके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट व गुंडा एक्ट में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील